भोपाल। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हो गई हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के पीसीसी में 6 दिसंबर को मिठाई बांटे जाने के एलान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी, महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलती है. वो गोडसे की तरह नफरत फैलाने वाली विचारधारा के ठीक विपरीत आपसी भाईचारे का संदेश देती आई है.
शोभा ओझा ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पीसीसी आने वाले भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का फूलों से स्वागत करेंगे. बावजूद इसके कांग्रेस विधायक ने शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन की बात कही है.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय के घेराव का ऐलान करते हुए कहा कि इस बात से नाराज बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने 6 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर शौर्य दिवस के मौके पर मिठाई खिलाने की बात कही है. उन्होंने विधायक के इस ऐलान को लेकर कहा कि पीसीसी पहुंचने वाले भाजपा नेताओं का स्वागत वह फूल मालाओं से करेगी.