भोपाल।बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में 1984 भोपाल गैस कांड पर बोलते हुए कांग्रेस को आतंकवादी बता डाला. उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर गैस कांड के मुख्य आरोपी एंडरसन को देश से भागने में मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी मुझे आतंकवादी बताते हैं, लेकिन एंडरसन को भगाने वाले कांग्रेसी ही आतंकवादी हैं.
प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस पर बड़ा बयान, कहा- आतंकवादी हैं एंडरसन को सुरक्षित भगाने वाले - आतंकवादी
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा की कार्यवाही में बोलते हुए कांग्रेस को आतंकवादी बता दिया. उन्होंने कहा कि एंडरसन जैसे हत्यारे को देश से सुरक्षित भगाने वाले ये कांग्रेसी आतंकवादी हैं.
प्रज्ञा ठाकुर
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि विदेश का एक व्यक्ति आता है, हजारों लोगों को मारता है, लाखों लोग प्रभावित होते हैं, फिर भी उस समय की राज्य और केंद्र की कांग्रेस सरकार एंडरसन को सुरक्षित देश से भागने में मदद करते हैं, इसे ही आतंकवाद कहते हैं. देश की रक्षा करने वाले कभी आतंकवादी नहीं होते.