भोपाल। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के बाद हुई हिंसा को लेकर कई बड़े बीजेपी नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बंगाल हिंसा पर तीखी टिप्पणी की है और कहा कि 'ममता का बंगाल नहीं बल्कि मुमताज का बंगाल है'. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बंगाल में बीजेपी कायकर्ताओं की हत्या पर कई सवाल खड़े किए है. सांसद प्रज्ञा सिंह ने टवीट करते हुए कहा मुमताज के लोकतंत्र, हिंदुओं के कार्यकर्ताओं की निर्मम, हत्या, बलात्कार कलंकिनी..बस्स्स् शठे शाठ्यम समाचरेत, टिट फॉर टैट करना ही होगा. राष्ट्रपति शासन और NRC बस यही उपाय हैं. संतों और वीरों की भूमि पर ताड़का का शासन हो गया. अब तो 'राम' बनना ही होगा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी कर चुके हैं हिंसा की निंदा
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था प्रदेश में हुई हिंसा से बंटवारे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ममता 'फान' की त्रासदी झेल रहा है, हिंसक घटनाओं को लेकर ममता बनर्जी ने खामोशी रही. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा निंदनीय है.