भोपाल। शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि 15 महीनों में वल्लभ भवन के अंदर केवल दलालों और कंपनियों को ही प्रवेश दिया गया था, गरीबों को वल्लभ भवन में प्रवेश नहीं दिया गया था.
शिवराज के मंत्री का कमलनाथ पर निशाना, कहा- 15 महीने में दलालों को दी गई वल्लभ भवन में एंट्री - Energy Minister targeted the former CM
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व सीएम कमलानाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में गरीबों को 15 महीने वल्लभ भवन में घुसने तक नहीं दिया गया था, उन्होंने 15 महीने गरीबों से झूठ बोला है.
![शिवराज के मंत्री का कमलनाथ पर निशाना, कहा- 15 महीने में दलालों को दी गई वल्लभ भवन में एंट्री Pradyuman Singh Tomar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8700531-389-8700531-1599386352198.jpg)
प्रद्युम्न सिंह तोमर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व सीएम कमलानाथ पर निशाना साधा
साथ ही घटिया चावल वितरण मामले में कहा कि उस वक्त मैंने खराब अनाज बांटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी, चाहें तो नोटशीट दिखावा लें.
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि 9 तारीख को हम 10 हजार रुपए लोन हितग्राहियों को देने जा रहे हैं. कांग्रेस बिजली बिल पर राजनीति कर रही है, उनकी सरकार के वक्त उन्होंने कुछ भी नहीं किया है. हम अब पात्रता पर्ची बांटने जा रहे हैं. उन्होंने यह भे कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, केवल 15 महीने झूठ बोला है.