मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे सिंधिया, इस दौरे के हैं कई सियासी मायने - भोपाल

कांग्रेस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव परिणामों के बाद पहली बार भोपाल दौरे पर पहुंचे. सिंधिया के इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

मंत्री प्रदीप जायसवाल

By

Published : Jul 11, 2019, 11:56 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव परिणामों के बाद पहली बार भोपाल दौरे पर पहुंचे. सिंधिया के इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने इसे सामान्य दौरा बताया है.


खनिज मंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है और बजट सत्र चल रहा है. जिसके चलते सारे विधायक और मंत्री भोपाल में ही मौजूद हैं. सिंधिया मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात करने भोपाल आए हैं. वहीं प्रदीप जायसवाल ने सिंधिया को लेकर विपक्ष की बयान बाजियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी फूट डालो राज करो की राजनीति करती है.

सिंधिया दौरे पर मंत्री जायसवाल ने दिया बयान


जायसवाल ने कहा कि बीजेपी नेताओं को क्या आम जनता को भी आपस में लड़ाने का काम करती है. तभी तो बीजेपी ने गधे को भी घोड़ा बनाकर पिछले 15 सालों से सरकार चला रही है. 15 साल बाद जनता को पता चला कि बीजेपी ने गधों को घोड़ा बनाया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी में तो चार गुना फूट है. वहीं सिंधिया द्वारा मुख्यमंत्री और मंत्री एक बताने पर उन्होंने कहा कि संगठन में सब एक होते हैं. लेकिन जब सरकार चलाने की बात आती है तो सीएम, मंत्री और विधायक अलग- अलग होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details