मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल शिक्षा मंत्री लंदन रवाना, ब्रिटिश काउंसिल एजुकेशन वर्ल्ड फोरम में होंगे शामिल - भोपाल समाचार

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री लंदन के लिए रवाना हो गए हैं. वे यहां ब्रिटिश काउंसिल एजुकेशन फोरम कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. मंत्री प्रभु राम चौधरी के अलावा लोक शिक्षण संचनालय की आयुक्त जयश्री कियावत भी कांफ्रेंस में शामिल होंगी.

School Education Minister Prabhu Ram Chaudhary
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी

By

Published : Jan 17, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:29 PM IST

भोपाल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित एजूकेशन वर्ल्ड फोरम में शामिल होंगे. ब्रिटिश एजुकेशन प्लानिंग एंड टेक्निकल प्रोग्राम 19 जनवरी से 24 जनवरी तक लंदन में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में भारत से 14 सदस्य शामिल होंगे, जिसमें लोक शिक्षण संचनालय कि आयुक्त जयश्री कियावत भी शामिल रहेंगी.

लंदन रवाना हुए प्रभुराम चौधरी

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी आज लंदन के लिए हो गए हैं. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री के अलावा आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर सुरेश, भूटान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर जयबीर राय भी पहुंचेंगे.

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने बताया कि इस कॉफ्रेंस में दुनियाभर के शिक्षा मंत्री शामिल होंगे, जो स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता पर चर्चा करेंगे.उन्होंने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में हम बाहर के देशों की शिक्षा पद्धति को जानेंगें और उसे प्रदेश में लागू करने का प्रयास करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर की शिक्षा पद्धति पर चर्चा की जाएगी, इस तरह की कॉन्फ्रेंस से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा.

Last Updated : Jan 17, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details