भोपाल। प्रदेश में आज से 'स्कूल चलें हम' अभियान की शुरुआत हुई है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने शासकीय प्राथमिक शाला बेगमगंज में दीप प्रज्ज्वलित कर और घण्टी बजाकर अभियान की शुरुआत की.
घंटी बजाकर मंत्री प्रभुराम चौधरी ने किया 'स्कूल चलें हम' अभियान की शुरुआत - Bhopal
भोपाल में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने 'स्कूल चलें हम' अभियान की शुरुआत की.
⦁ मॉडल स्कूल में बनाई गई सांकेतिक बेगमगंज का प्राथमिक शाला
⦁ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इसी स्कूल से ली थी अपनी प्राथमिक शिक्षा
⦁ अपनी ही स्कूल की घण्टी बजाकर स्कूल मंत्री ने किया अभियान का शुभारंभ
⦁ अभियान के शुभारंभ के मौके पर सैकड़ों स्कूल के बच्चे मौजूद
स्कूल चलें अभियान की शुरूआत पर बोले मंत्री प्रभुराम चौधरी
मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि स्कूल चलें अभियान के तहत जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, हमारा प्रयास रहेगा वे बच्चे स्कूल जा सकें. जिन शिक्षकों ने स्कूलों में अच्छा रिजल्ट् दिया है, उन्हें सम्मानित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर किया जाए.