भोपाल।लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग प्रदेश में 7 अगस्त से नियमित टीकाकरण युवीन पोर्टल से शुरू करने जा रहा है. कोविन पोर्टल से हुए कोविड टीकाकरण की तरह ही युवीन पोर्टल से नियमित टीकाकरण होगा. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने रूबेला से बचाव के लिए नए टीकाकरण अभियान की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछली बार मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में 2 करोड़ 32 लाख का रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया था. टीकाकरण में मैदानी अमले के टीकाकर्मी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय रहा. मीजल्स रूबेला से मुक्त प्रदेश और देश बनाने के हमारे संकल्प को साकार करने में सभी जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है.
मोबाइल से प्राप्त करें जानकारी: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मोबाइल फोन और आइडेंटिटी कार्ड के साथ टीकाकरण सत्र स्थल पर जाने से अगले टीके के समय का एसएमएस मिल जाता है. जो मोबाइल नम्बर टीकाकरण टीम को दें, उसे अगले 5 साल तक नहीं बदले, ताकि बच्चों को लगने वाले टीके की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस से प्राप्त होती रहे. टीकाकरण सर्टिफिकेट भी मोबाइल पर मिल जाता है.