भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली कर्मचारियों को हटाने को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार कर्मचारी विरोधी है. उन्होंने कहा कि खुद से सरकार संभल नहीं रही है, इसलिए कर्मचारियों को बलि का बकरा बना रहे हैं.
प्रभात झा ने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा है कि बीजेपी उनके सुख-दुख की साथी है, जो विधानसभा चुनाव में हुआ उसे भूल जाएं. वहीं कमलनाथ सरकार के मंत्रियों द्वारा बिजली कर्मचारियों को बीजेपी की मानसिकता से काम करने के बयान पर प्रभात झा ने कहा कि ऐसे आरोप लगाते हुए सरकार को शर्म आनी चाहिए.
धुव्रीकरण की राजनीति के सवाल पर प्रभात झा ने कहा कि जो धर्मनिरपेक्ष की आड़ में काम कर रहे हैं, उनकी इस तरह की सोच है. वही ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस को लंगड़ी सरकार कहा. उन्होंने कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगी.
प्रभात झा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अघोषित बिजली कटौती हो रही है, जिसे लेकर सरकार की काफी किरकिरी हो रही है. वहीं कमलनाथ सरकार ने करीब 600 से ज्यादा बिजली कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है. सरकार का कहना था कि ये सभी बीजेपी की मानसिकता से काम कर रहे थे और उन्होंने काम में लापरवाही बरती थी, इसलिए इन्हें हटाया जा रहा है.