मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईटी छापों में पुलिस की अड़ंगेबाजी का मामला पहुंचा चुनाव आयोग, प्रभात झा ने की DGP को हटाने की मांग - इनकम टैक्स के छापे

आयकर छापों के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस की अड़ंगेबाजी की शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुच गई है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने निर्वाचन आयोग से DGP को हटाने की मांग करते हुए प्रदेश में स्पेशल आब्जर्वर की नियुक्ति करने की मांग की है.

प्रभात झा ने की DGP को हटाने की मांग

By

Published : Apr 10, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 10:17 PM IST

भोपाल| आयकर छापों के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस की अड़ंगेबाजी की शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुच गई है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने निर्वाचन आयोग से DGP को हटाने की मांग करते हुए प्रदेश में स्पेशल आब्जर्वर की नियुक्ति करने की मांग की है. वहीं प्रभात झा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी आरोप लगाए हैं. प्रभात झा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम उच्चाधिकारियों से मिलीभगत कर चुनाव में गड़बड़ी कराने की योजना बना रहे हैं.

प्रभात झा ने की DGP को हटाने की मांग

झा का आरोप है कि जिस तरीके से मध्य प्रदेश पुलिस आईटी विभाग के छापे के दौरान हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही है, इससे साफ जाहिर है कि कहीं ना कहीं सरकार पुलिस अधिकारियों का उपयोग कर रही है. जिस वक्त आईटी के अधिकारी प्लेटिनम प्लाजा में अश्वनी शर्मा के यहां कार्रवाई कर रहे थे, उसी दौरान भारी पुलिस बल उस बिल्डिंग में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें रोका.

लोकसभा चुनाव के वक्त सीएम के करीबियों के ठिकानों पर आईटी के छापे से प्रदेस की शियासत गर्मा रही है. एक तरफ सरकार में बैठे लोगों का कहना है कि एक बदले की भावना से ये कार्रवाई की जा रही है तो वहीं इस कार्रवाई में जो सच सामने आ रहा है बीजेपी उस पर सवाल खड़े कर रही है.

Last Updated : Apr 10, 2019, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details