मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बत्ती हुई गुल - इंदिरा गृह ज्योति योजना

राजधानी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बत्ती गुल हो गई.

ऊर्जा मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बत्ती गुल

By

Published : Aug 20, 2019, 6:17 PM IST

भोपाल। प्रदेश में बिजली व्यवस्था इस कदर बेहाल है कि ऊर्जा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बिजली गुल हो गई. प्रियव्रत सिंह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हो कर ऊर्जा के क्षेत्र में सुधार और बिजली व्यवस्था के लिए किये गए सरकार के प्रयासों की जानकारी दे रहे थे उसी दौरान कांग्रेस कार्यलय की बिजली चली गई.

ऊर्जा मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बत्ती गुल
कमलनाथ सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना में 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली देने का फैसला लिया हैं, जिसकी जानकारी ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अपनी सरकार की खुद ही पीठ थपथपा रहें थे. इसी दौरान सवाल का जवाब देते समय ही कार्यालय की बिजली गुल हो गई. जिसके बाद प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगें. जिस पर ऊर्जा मंत्री खामोश बैठे रहे. बिजली गुल होने के 2 मिनट बाद वापस भी आ गई. जिस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देखिए बिजली जाती है तो वापस भी आ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details