भोपाल।प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती (Power Cut) की समस्या के चलते मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Electricity Distribution Company) ने अपने बिजली कार्मिकों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने और हर समय अपने फोन चालू रखने के निर्देश जारी किए है. विद्युत वितरण कंपनी ने निरंतर विद्युत आपूर्ति (Power Supply) की सुचारू व्यवस्था के लिए कंपनी कायक्षेत्र के 16 जिलों के बिजली कार्मिकों के लिए यह निर्देश जारी किए है.
बारिश, आंधी, तूफान के कारण होती है समस्या
राजधानी सहित 16 जिलों में बिजली आपूर्ति का कार्य संभाल रही मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि बारिश, आंधी, तूफान और अन्य आकस्मिक परिस्थितियों के कारण विद्युत लाइनों में खराबी आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती है. इस दौरान आई खराबी को ठीक करने में काफी समय लग जाता है, जिसके कारण उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति किए जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.