भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस और सरकार के अंदर घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. विधायक मंत्री पर हमला बोल रहे हैं, नेता मंत्री पर निशाना साध रहे हैं. कमलनाथ की समझाइश के बाद भी नेताओं की बयानबाजी बंद नहीं हो रही है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पोस्टर वार कर रहे हैं.
कांग्रेस के अंदर पोस्टर वार, सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का समर्थकों ने किया आह्वान - Poster war
ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने को लेकर भोपाल में रेड क्रॉस चौराहे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं. जिसमें सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की गई है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने को लेकर उनके समर्थक लामबंद हो गए हैं. बयानों के बाद अब ये लड़ाई सड़क पर आ गई है. भोपाल में रेड क्रॉस चौराहे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं. जिसमें सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का आह्वान करने की बात कही गई है. ये पोस्टर प्रदेश कांग्रेस महासचिव और पार्षद द्वारा लगवाए गए हैं.
ऐसे ही पोस्टर ग्वालियर में भी दिखाई दिए थे, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर गए थे. ये पहली बार नहीं है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस के अंदर खुलकर बगावत दिखाई दे रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.