मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sarpanch Auction In MP : गुना जिले की लालोनी का सरपंच पद 23 लाख में हुआ नीलाम, सरपंच के साथ ही सभी पंच महिलाएं निर्विरोध - महिला ने मंदिर के 23 लाख रुपए की बोली लगाई

पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवार हर कोशिश कर रहे हैं. गुना जिले की लालोनी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने सरपंच पद के दावेदारों के लिए नीलामी रखी. एक महिला ने मंदिर के 23 लाख रुपए की बोली लगाई. महिला को गांव वालों ने निर्विरोध सरपंच बना दिया. ग्रामीण चाहते थे कि एक भव्य मंदिर बने, जिसके लिए गांव वालों ने कहा- जो इस मंदिर का निर्माण करागा, वह निर्विरोध सरपंच चुना जाएगा. (Laloni sarpanch of Guna auctioned) (Post of sarpanch auctioned in 23 lakhs) (Sarpanch and all members women unopposed)

Post of sarpanch auctioned in 23 lakhs
महिला ने मंदिर के 23 लाख रुपए की बोली लगाई

By

Published : Jun 16, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 3:32 PM IST

भोपाल। गुना जिले की लालोनी पंचायत में सरपंच पद की प्रत्याशी कांतिबाई मीणा ने 23 लाख रुपए की बोली लगाई तो वहीं उनकी प्रतिद्वंदी श्यामा भाई ने 22 लाख की. ज्यादा बोली लगाने वाली कांति बाई को गांव वालों ने निर्विरोध सरपंच चुन लिया. गांव वालों ने ऐलान कर दिया कि यदि कोई प्रत्याशी खड़ा होगा तो उसका पूरा गांव विरोध करेगा.

पंचायत के लिए मिलेंगे 15 लाख :ग्राम पंचायत के लोग चाहते थे कि इस पंचायत में एक भव्य मंदिर का निर्माण हो, ग्रामीणों ने तय किया कि जो भी प्रत्याशी मंदिर के लिए ज्यादा रुपए देगा, उसे सरपंची दे दी जाएगी. इसके साथ ही 13 पंच पदों पर भी महिलाओं को निर्विरोध चुना गया है. यानी पूरी पंचायत महिलाओं की पंचायत होगी. गांव वालों का कहना है कि महिला सरपंच और पंच निर्विरोध चुनी गई हैं. 15 लाख रुपए और समरस पंचायत का पुरस्कार सरकार की तरफ से अलग मिलेगा.

पूरी रणनीति पूर्व सरपंच ने बनाई :गांव के पूर्व सरपंच हरगोविंद मीणा ने बताया कि वह लंबे समय से गांव के सरपंच रहे हैं. गांव में क्या विकास होना है, उनको पता है. सभी गांव वाले चाहते थे कि भगवान कृष्ण- गोवर्धन का मंदिर का निर्माण हो जाए. सभी गांव वालों को इकट्ठा किया गया और विचार- विमर्श किया गया. मीणा ने बताया कि नीलामी में मिले ₹23 लाख मंदिर निर्माण में लगेंगे.

पांच बीघा में बनेगा मंदिर :इस मंदिर के लिए 5 बीघा जमीन भी गांव वालों की तरफ से दी गई है. ग्राणीणों ने बताया कि बाकायदा 5 बीघा में से डेढ़ बीघा में गौशाला और बाकी में मंदिर का निर्माण होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भव्य मंदिर बनाया जाएगा, जिसमें गांव वाले चंदा देंगे. इसकी लागत तकरीबन ₹1करोड़ आएगी.

MP Panchayat Elections 2022: वोटों के लिए मतदाताओं के चरणों में उम्मीदवार, पत्नी के लिए वोट मांग रहे पति की गुहार- अपनी बहू को ही वोट देना

सरपंच पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है :गुना से 45 किलोमीटर बमोरी की लालोनी ग्राम पंचायत में 1320 मतदाता हैं. यहां सरपंच पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. वहीं 13 पदों में से 3 आदिवासी और 10 ओबीसी के लिए आरक्षित है. कांतिबाई कहती है कि मुझे सबसे पहले पानी की व्यवस्था करनी है, पानी की टंकी बनाएंगी. साथ ही बच्चों के लिए अच्छा स्कूल हो, यह भी चाहती हैं. वह कहती हैं कि अब जब गांव वालों ने मुझे चुना है तो मंदिर बनेगा. वहीं, विधायक लक्ष्मण सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि गुना में 23 लाख में पंचायत की नीलामी प्रजातंत्र की नींव को समाप्त करने के समान है. शासन भी मौन है. मंदिर में चंदा बिना स्वार्थ के दिया जाता है.

(Laloni sarpanch of Guna auctioned) (Post of sarpanch auctioned in 23 lakhs) (Sarpanch and all members women unopposed)

Last Updated : Jun 16, 2022, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details