भोपाल।
बीजेपी के 106 विधायकों को गुड़गांव किया गया शिफ्ट - bhopal news
मध्यप्रदेश में सियासी घमासान के बीच बीजेपी कार्यालय में करीब 4 घंटे चली बैठक के बाद बीजेपी के 106 विधायकों को चार्टर्ड बस से दिल्ली भेजा गया है. जहां से उन्हें गुड़गांव शिफ्ट किया गया है.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी के 106 विधायक दिल्ली भेजे गए , जहां से उन्हें गुड़गांव शिफ्ट किया गया है. बीजेपी कार्यालय में करीब 4 घंटे तक बैठक चली, जिसमें प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के सभी विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक के बाद सभी विधायक चार्टर्ड बस में बैठकर एयरपोर्ट रवाना किए गए. दिल्ली पहुंचने के बाद विधायकों को गुड़गांव में शिफ्ट किया गया है. मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि पार्टी के नेतृत्व में बैठक हुई. कई विधायकों ने बताया कि वो पासपोर्ट भी साथ लेकर जा रहे हैं, सभी विधायक ट्रॉली बैग भी साथ लिए हुए थे.