मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव के लिए कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे मिल सकता है टिकट - मांधाता विधानसभा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में होने जा रहे 27 सीटों के उपचुनाव के लिए विभिन्न सर्वे, पार्टी के पदाधिकारियों की रायशुमारी और फीडबैक के बाद जो नाम तय किए हैं. उन नामों पर दिल्ली में आलाकमान से चर्चा कर ली है. अलग-अलग बैठकों में सभी 27 सीटों पर विमर्श हुआ है. जिसमें करीब कांग्रेस ने 15 सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Sep 10, 2020, 7:40 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पिछले 3 दिनों से दिल्ली में हैं. कमलनाथ शुक्रवार को भोपाल वापस आ रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो, दिल्ली में कमलनाथ की उपचुनाव के टिकटों को लेकर आलाकमान से चर्चा हो चुकी है. इस चर्चा में सभी 27 सीटों पर विचार विमर्श हुआ है और करीब 20 सीटों पर नाम भी तय कर दिए गए हैं.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

सूत्रों के अनुसार पितृपक्ष के बाद करीब 15 नामों का एलान कांग्रेस कर सकती है. कुछ नाम तय हो जाने के बाद भी रणनीतिक तरीके से रोके गए हैं. वहीं कुछ सीटों पर भाजपा के दिग्गज नेताओं से संपर्क चल रहा है, इसलिए उन सीटों पर अभी नामों का एलान नहीं किया जाएगा. चर्चा है कि, पितृपक्ष समाप्त होने के बाद कांग्रेस तय नामों का एलान कर देगी.

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली से भोपाल लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एक बार और सभी नेताओं से मंत्रणा के बाद नवरात्रि में एआईसीसी से सूची जारी करने की सिफारिश कर सकते हैं. करीब 15 सीटों पर नवरात्रि में नामों का एलान हो सकता है, क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी तय होने के कारण कांग्रेस प्रचार- प्रसार में पिछड़ती नजर आ रही है. वही संशय की स्थिति होने के कारण टिकट के दावेदार भी चुपचाप बैठे हैं.

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार दिल्ली में इन नामों पर मुहर लग गई है-

  1. ग्वालियर पूर्व विधानसभा- सतीश सिंह सिकरवार
  2. ग्वालियर विधानसभा - सुनील शर्मा
  3. मुरैना विधानसभा - राकेश मावई
  4. अंबाह विधानसभा - सत्य प्रसाद शंखवार
  5. दिमनी विधानसभा - रविंद्र सिंह तोमर
  6. मेहगांव विधानसभा - राकेश सिंह चतुर्वेदी
  7. पोहरी विधानसभा - हरीवल्लभ शुक्ला
  8. भांडेर विधानसभा - फूल सिंह बरैया
  9. बमोरी विधानसभा - के एल अग्रवाल
  10. करेरा विधानसभा - प्रागी लाल जादव
  11. मुंगावली विधानसभा - अजय सिंह यादव
  12. सांवेर विधानसभा - प्रेमचंद गुड्डू
  13. आगर मालवा विधानसभा - विपिन वानखेड़े
  14. नेपानगर विधानसभा - रामकिशन पटेल
  15. मांधाता विधानसभा - अशोक सिंह सिसोदिया

इन सीटों पर कुछ नाम ऐसे हैं, जिनमें भाजपा के नेताओं से चर्चा के कारण बदलाव हो सकता है. वहीं करीब 7 और सीटों पर भी नाम तय हो गए हैं. लेकिन कांग्रेस रणनीतिक तरीके से अभी इन सीटों पर ऐलान नहीं करना चाहती है. इसके अलावा बची हुई सीटों को लेकर अभी अंतिम दौर का मंथन होना है. कांग्रेस सूत्रों की मानें, तो जो नाम तय हो चुके हैं, उनकी जल्द से जल्द घोषणा कांग्रेस कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details