भोपाल।मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन 16 मई से मौसम बदलने के आसार बन रहे हैं. कुछ जिलों में हल्के बादल छाने और कहीं कहीं बौछारें पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि 16 मई को ईरान व अफगानिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके आसार से हवाओं की दिशा भी बदलेगी.
राजगढ़ और खरगोन में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान :मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजगढ़ और खरगोन में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. एक तरफ जहां दतिया, गुना, उज्जैन, धार, शाजापुर, राजगढ़, खरगोन, खंडवा और रतलाम में लू का असर रहा. वहीं दूसरी तरफ मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश हुई. शुक्रवार को भोपाल, रायसेन, अशोकनगर, उज्जैन, रीवा, पन्ना, सतना, सीधी, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, शाजापुर, दमोह, छतरपुर, आगर, रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, भिंड और मुरैना में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया.