फिर बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, प्रदेश भर में बारिश की आशंका
मध्य प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है, जहां राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश की आशंका
By
Published : Jan 4, 2021, 11:33 AM IST
भोपाल। नए साल के शुरू होते ही प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. राजधानी के कई जगहों पर बादल छाए हुए है, जिसका असर तापमान पर देखने को मिल रहा है.
उतरी भारत से गुजरने वाला पश्चिमी विक्षोभ से एक साइक्लोन पर बना हुआ है, जिसका असर प्रदेश भर के तापमानों पर पड़ रहा है. राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
हल्की बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की-फुल्की बारिश का अनुमान जाहिर किया है, जिसमें भोपाल सहित सीहोर, देवास, शाजापुर, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, इंदौर, छतरपुर, पन्ना शामिल है, जहां पर बूंदाबांदी हो सकती है.
2 दिनों तक रहेगा इसी तरह तापमान
दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में साइक्लोन बनने के चलते 5 जनवरी तक इसी तरह का तापमान और मौसम रहेगा. सबसे ज्यादा असर राजस्थान से लगे जिले से पड़ा है. मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में कोहरा रहेगा. इसमें रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
प्रदेश में सबसे कम तापमान आज मंडला में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पचमढ़ी का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान उमरिया में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
एचएल पांडेय, मौसम वैज्ञानिक
6 जनवरी से गिरेगा पारा
6 जनवरी 2021 से फिर एक बार शीतलहर का दौर शुरू होगा, जिससे प्रदेश का पारा गिरने की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप ग्वालियर चंबल संभाग सहित उज्जैन-इंदौर संभाग में देखने को मिलेगा.