भोपाल। मौसम के करवट बदलते ही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जहां पिछले 24 घंटे में राजधानी सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में बारिश दर्ज की गई है. वहीं बाकी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा.
तेलंगाना में हो रही लगातार बारिश का असर अब प्रदेश के मौसम पर भी पड़ सकता है, जिसके चलते इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभागों के जिलों और राजगढ़, सीहोर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.
प्रदेश में बारिश की संभावना पढ़ें:पश्चिमी मध्य प्रदेश से हुई मानसून की विदाई, अब तापमान में भी धीरे-धीरे होगी गिरावट
मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि, तेलंगाना में बने एक निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से बारिश हो रही थी, जिसका असर जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और इंदौर में देखने को मिला.
वहीं अब धीरे-धीरे तापमान में भी गिरावट होने लगी है, क्योंकि बादल अब छटने लगे हैं. साथ ही हवा की दिशा में भी परिवर्तन हुआ है. निम्न दाब के चलते हवा की दिशा पहले दक्षिण पश्चिम की ओर चल रही थी, जो उत्तर पूर्व हो जाएगी, जिसकी वजह से तापमान में और गिरावट हो सकती है.
पढ़ें:भारी बारिश से राजधानी पानी-पानी, कई इलाके 'तालाब' में तब्दील
मानसून के वापसी की बात करें, तो बने निम्न दाब के क्षेत्र के चलते मानसून की वापसी में देरी से हो रही है. हालांकि एक बार जब निम्न दाब का क्षेत्र हट जाएगा, तब मानसून अपनी वापसी की ओर चला जाएगा. इसी तरह राजधानी में मौसम शुष्क बना रहेगा.