भोपाल। मध्य प्रदेश में दिन भर तेज धूप के साथ शाम होते ही बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता हैं. नौतपा के दौरान प्रतिदिन इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है. आज नौतपा के आखिरी दिन भी बारिश के आसार बने हुए है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बौछार होने की संभावना जताई हैं.
उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश बना हवा का चक्रवात
मौसम में लगातार बदलाव हो रहा हैं. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन रहा हैं, जिससे आज भी कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं.
आने वाला है monsoon : उत्तर-पश्चिमी पर बना ऊपरी हवा का चक्रवात, हो सकती है बारिश - मौसम रिपोर्ट
उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन रहा है, जिससे कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं.
Monsoon का इंतजार: इंदौर में आज गर्मी से मिल सकती है राहत, बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना
कुछ संभाग में बारिश के आसार
मंगलवार को सतना में 26 मिमी, दतिया में 26 मिमी, खजुराहो में 20 मिमी, उमरिया में 18 मिमी, पंचमढ़ी में 13 मिमी, रीवा में 13 मिमी, सागर में 14 मिमी, इंदौर में 4 मिमी, रायसेन में 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं. वहीं आज राजधानी भोपाल सहित इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना जाहिर की गई हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने को कहा है.