तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, 16 फरवरी से बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि 16 फरवरी से गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
भोपाल। प्रदेश भर में लगातार मौसम बदल रहा है. तापमान बढ़ोतरी के साथ ठंड का असर अब देखने को नहीं मिल रहा है. दक्षिणी पूर्वी भाग से आ रही हवाओं के चलते ठंडी हवाएं महसूस नहीं हो रही है. वहीं आने वाले समय में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा.
प्रदेश में मौसम में अधिक बदलाव देखने को पिछले एक हफ्ते से नहीं मिला है. तापमान सामान्य बना हुआ है. राजधानी भोपाल की बात करें, तो न्यूनतम तापमन 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.