भोपाल। 2020 की तरह 2021 में भी मौसम के तेवर बदलने लगे है. कड़ाके की ठंड से प्रदेश वासियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन 2 जनवरी 2021 से कुछ क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश और बादल छाने की आशंका जताई जा रही है.
बादल के साथ हल्की-फुल्की बारिश का अनुमान
कड़ाके की ठंड के दौर में अब नए साल के दूसरे दिन मौसम के तेवर बदल सकते हैं. 3 जनवरी से 4 जनवरी तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में बूंदाबांदी और ओले गिरने के अनुमान जताए जा रहे है, जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग मुख्य रूप से बारिश का केंद्र है. इसका असर राजधानी में भी देखने को मिलेगा. हालांकि बादल छाने के चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे कुछ हद तक ठंडक से राहत मिलेगी.