मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में पड़ सकती है हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बारिश के आसार

कड़ाके की ठंड के दौर में अब नए साल के दूसरे दिन मौसम के तेवर बदल सकते हैं, जहां 3 जनवरी से 4 जनवरी तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में बूंदाबांदी बारिश और ओले गिरने के अनुमान जताए जा रहे है. वहीं इसका असर राजधानी भोपाल में भी देखने को मिलेगा.

possibility-of-rain-occurred
हल्की बारिश होने के आसार

By

Published : Jan 1, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 12:37 PM IST

भोपाल। 2020 की तरह 2021 में भी मौसम के तेवर बदलने लगे है. कड़ाके की ठंड से प्रदेश वासियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन 2 जनवरी 2021 से कुछ क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश और बादल छाने की आशंका जताई जा रही है.

बादल के साथ हल्की-फुल्की बारिश का अनुमान

कड़ाके की ठंड के दौर में अब नए साल के दूसरे दिन मौसम के तेवर बदल सकते हैं. 3 जनवरी से 4 जनवरी तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में बूंदाबांदी और ओले गिरने के अनुमान जताए जा रहे है, जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग मुख्य रूप से बारिश का केंद्र है. इसका असर राजधानी में भी देखने को मिलेगा. हालांकि बादल छाने के चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे कुछ हद तक ठंडक से राहत मिलेगी.

जीडी मिश्रा, मौसम वैज्ञानिक

प्रदेश भर के 25 जगहों का तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस

प्रदेश के 25 जगहों का तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. भोपाल की बात की जाए, तो आज न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश का सबसे कम तापमान दतिया में 5 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले 2 से 3 दिनों में बादल के साथ-साथ हल्की-फुल्की बारिश होने के अनुमान जताए जा रहे है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details