भोपाल। पिछले एक हफ्ते से जारी कड़ाके की ठंड के बाद सोमवार को लोगों ने राहत महसूस की है, लेकिन अभी भी उमरिया मंडला क्षेत्र में कड़ाके की ठंड जारी है. शीतलहर का असर उमरिया मंडला क्षेत्र में बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में ठंड की बढ़ोतरी होगी.
प्रदेश में फिर बरसेगा मावठा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिन बाद पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होगी. करीब 48 घंटे बाद भोपाल सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. उत्तर भारत में उठ रही हवाओं का असर प्रदेश में दिखेगा और एक बार फिर सर्द हवाओं के बाद मावठा बरसेगा. आज से सिस्टम बनना शुरु होगा और कल से भोपाल से आसपास के जिलो में हल्के बादल देखने को मिलेंगे.
प्रदेश में मण्डला, खण्डवा, सतना में सबसे कम तापमान
प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बाद कुछ जिलों में तापमान बढ़ा हुआ देखने को मिली है लेकिन प्रदेश के मंडला, खंडवा और सतना जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है, यहां तापमान 4 डिग्री के आसपास बना हुआ है. वहीं भोपाल का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री 9 डिग्री के आसपास बना हुआ है, अधिकतम तापमान 28 डिग्री करीब रहेगा.