भोपाल। अगस्त महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों के दौरान सागर, रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों सहित चंबल, जबलपुर, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ जगह वर्षा दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग के आगामी अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में रीवा, ग्वालियर, चंबल, रतलाम, नीमच और मंदसौर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
बदला मौसम का मिजाज, 3 से 6 अगस्त के बीच हो सकती है बारिश
प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है, आने वाले 24 घंटों में राजधानी भोपाल में बारिश हो सकती है. वहीं कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 3 से 6 अगस्त तक हल्की-फुल्की या फिर मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक चार अगस्त के आस-पास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसके साथ ही एक पूर्व पश्चिम हवा का क्षेत्र भी बना हुआ है. इसके अलावा मानसून अभी अपनी सामान अवस्था में है, जो 3-4 दिनों में और ज्यादा मजबूत हो सकता है. इन सभी के कारण साउथ वेस्टर्न मानसून अरब सागर में और मजबूत होगा. साथ ही उत्तर पश्चिमी दबाव बढ़ने के चलते हवाएं भी मजबूत होंगी, जिसके चलते चार अगस्त के आसपास मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में मानसून सक्रिय अवस्था में आ जाएगा. मौसम में हो रहे इस बदलाव की वजह से प्रदेश में 3 अगस्त से 6 अगस्त 2020 तक हल्की-फुल्की या फिर मध्यम बारिश कई क्षेत्रों में होने की संभावना जताई जा रही है.
राजधानी के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं बादल भी आंशिक मेघमय रह सकते हैं. आंकड़ों के हिसाब से दो अगस्त यानि रविवार को 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.