मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट - भोपाल तेज बारिश

मध्यप्रदेश में मंगलवार से मानसून की गतिविधियों में बदलाव के चलते पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

Possibility of heavy rains in many districts of MP
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

By

Published : Jul 15, 2020, 10:47 PM IST

भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, होशंगाबाद,जबलपुर, रीवा संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में मंगलवार से मानसून की गतिविधियों में परिवर्तन हुआ है जिसके कारण मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

14 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन में बदलाव हुआ है. वर्तमान में मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, जमशेदपुर से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है.
इस बदलाव के कारण प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है.

कहां कितनी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक देर रात या अगले 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन, शहडोल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी और नरसिंहपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं भोपाल, रीवा, अनूपपुर, बुरहानपुर, खंडवा, धार, नीमच और मंदसौर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा विदिशा, गुना, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, रतलाम, उज्जैन,आगर, शाजापुर, देवास में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details