भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए हैं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है. प्रदेश में सोमवार सुबह से आसमान पर बादलों के छाने के साथ चल रही हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है.
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल बरसे. जिससे तापमान में तो गिरावट आई ही है साथ में गर्मी का असर भी कम हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 20.2 मिलीमीटर, धार में 30.5 मिलीमीटर, गुना में 37 मिलीमीटर, दमोह में 64 मिलीमीटर, नरसिंहपुर में 116 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.