मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: आसमान पर छाए बदरा, 24 घंटों में इन हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल बरसे. जिससे तापमान में तो गिरावट आई ही है, गर्मी का असर भी कम हुआ.

फोटो

By

Published : Jul 1, 2019, 11:32 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए हैं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है. प्रदेश में सोमवार सुबह से आसमान पर बादलों के छाने के साथ चल रही हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है.

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल बरसे. जिससे तापमान में तो गिरावट आई ही है साथ में गर्मी का असर भी कम हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 20.2 मिलीमीटर, धार में 30.5 मिलीमीटर, गुना में 37 मिलीमीटर, दमोह में 64 मिलीमीटर, नरसिंहपुर में 116 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आगामी 24 घंटों में राज्य के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश हो सकती है. पूरे प्रदेश में बौछारें पड़ने की संभावना है. राज्य में मानसून सक्रिय हो गया है.

सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री, इंदौर का 22 डिग्री, ग्वालियर का 24.6 डिग्री और जबलपुर का 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30 डिग्री, इंदौर का 31.2 डिग्री, ग्वालियर का 40.6 डिग्री और जबलपुर का 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details