भोपाल। प्रदेश में ठंड के चलते कोहरे का कहर जारी है, जिसके चलते राजधानी भोपाल में सुबह से ही शहर में बादल छाए रहे और घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है. वहीं शहर में देर रात बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में पश्चिम मध्यप्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की है.
प्रदेश के कई संभागों में बारिश के साथ गिर सकते है ओले, मौसम विभाग ने जताई आशंका
प्रदेश में लगातार ठंड का कहर जारी है, शहरों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि, कई जिलों में चार से पांच मीटर तक बारिश दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. उन्होंने कहा, अधिकतम तापमान भी 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. भोपाल की अधिकतम तापमान 24.3 और न्यूनतम तापमान 14.8 दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ग्वालियर संभाग, उज्जैन संभाग, इंदौर, भोपाल में बारिश के साथ ओले गिरने का आशंका जताई है.
मौसम विभाग का कहना है कि, जब तक धूप नहीं निकलेगी तब तक शहरों में कोहरा बना रहेगा. वहीं मौसम खुलने के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी.