आने वाले दिनों मे तापमान में बदलाव, 22 जनवरी से शीतलहर की आशंका
प्रदेश में मौसम में बदलाव जारी है. वहीं भोपाल में आज न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की कमी दर्ज की गई है, वहीं प्रदेश के राजगढ़ जिले में भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक रही.
weather
By
Published : Jan 20, 2021, 12:19 PM IST
भोपाल। प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. मौसम के तापमान में 5 डिग्री गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में 25 जनवरी तक उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.
मौसम अपडेट
भोपाल का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 10.9 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री पहुंच गया है, लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव के दौर के चलते लोगों को मामूली ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
10 डिग्री या नीचे तक गिर सकता है तापमान
पूर्वी मध्य प्रदेश में बादलों के बाद अब पश्चिमी मध्य प्रदेश में ठंड देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भोपाल के आसपास का तापमान गुरुवार से गिरावट देखने को मिल सकती है. तापमान 10 डिग्री या 10 डिग्री से नीचे भी जाने का अनुमान जाहिर किया है. साथ ही 22 जनवरी के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, यह गिरावट इस दौरान शीतलहर के दौर से गुजर सकता है. वहीं कोल्ड वेव की आशंका मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.
इन क्षेत्रों में रहा सामान्य कोहरा
मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बुधवार सुबह कोहरे का असर देखने को मिला है, जिसमें सबसे अधिक प्रभावित राजगढ़ रहा, जहां विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक रही. वहीं नौगांव में 200 से 500 मीटर, और इंदौर में 800 मीटर, ग्वालियर में 1000 मीटर, शाजापुर में 1000 मीटर, गुना में 1000 मीटर, खजुराहो में 1200 मीटर विजिबिलिटी रही.