भोपाल। राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता में कमी देखने को मिल रही है, जिसके कारण कई जिलों में अच्छे से बारिश नहीं हुई है. लेकिन अब मौसम विभाग ने वर्तमान हालातों को देखते हुए अनुमान लगाया है कि अगले 24 घण्टों में प्रदेश के रीवा, चम्बल, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी और दतिया में भारी बारिश हो सकती है.
हिमालय की तलहटी की ओर जा रही मानसून ट्रफ लाइन, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना - bhopal news
प्रदेश में कई दिनों से लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं, वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. ट्रफ लाइन के हिमालय की तलहटी में शिफ्ट होने के चलते बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.
साथ ही ऑफ रोड ट्रफ दक्षिणी महाराष्ट्र तट के समांतर केरल तट तक और उत्तर दक्षिण ट्रफ का उत्तरी कर्नाटक से दक्षिणी तमिलनाडु तक प्रभावशील है. यह सब मिलकर मध्य प्रदेश के मौसम को इस वक्त प्रभावित कर रहे हैं. जिसके कारण अगले चौबीस घंटों के अंदर प्रदेश के रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर, चंबल,भोपाल, उज्जैन और इंदौर संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना,छतरपुर, टीकमगढ़, बैतूल में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.