मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल पुलिस के Quick Action से खुश होकर गरीब महिला ने दिया 600 रुपये का इनाम, डीसीपी ने कहा- धन्यवाद !

भोपाल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुश होकर महिला ने पुलिस को 600 रुपये का इनाम दिया है. इसके लिए DCP ने महिला को भोपाल पुलिस की ओर से धन्यवाद दिया.

Woman rewarded Bhopal police
भोपाल पुलिस को महिला ने दिया इनाम

By

Published : Dec 23, 2021, 5:46 PM IST

भोपाल। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुश एक महिला ने अपनी स्वेच्छा से भोपाल (bhopal police action against accused) के कोलार थाने के स्टाफ को थाना प्रभारी सहित उनके पूरे मामले में काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को 600 रुपये का चेक दिया है. इससे प्रभावित होकर डीसीपी ने भी पुलिस कर्मचारियों को 3000 रुपये का इनाम घोषित किया है.

महिला ने पुलिस का बढ़ाया सम्मान
जहां एक ओर लोगों में पुलिस की एक छवि होती है कि पुलिस (woman rewarded bhopal police) वाले बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते. इस छवि को विपरीत सिद्ध करते हुए भोपाल की इस गरीब महिला ने पुलिस के सम्मान को बढ़ाया है. थाना कोलार क्षेत्र में गरीब महिला कृपा बाई टिटोरे (42) निवासी बांसखेड़ी कोलार ने दो माह पहले कैलाश नामक व्यक्ति से झुग्गी खरीदी थी.

महिला ने क्यों की शिकायत ?
इसके उपरांत कैलाश के परिजनों ने महिला की झुग्गी का ताला तोड़कर, धक्का मुक्की व गाली गलौज की. यही नहीं उसकी बेटी को चोट भी पहुंचायी. महिला ने इसकी शिकायत कोलार पुलिस से की. पुलिस ने तुरंत आरोपियों के विरुद्ध त्वरित (bhopal police good initiative) कार्रवाई की और महिला को उसकी झुग्गी वापस दिलायी.

100% Vaccination के करीब MP: अब तक 10 करोड़ से ज्यादा डोज लगी, दिसंबर तक कुल 11 करोड़ डोज लगाने का टारगेट

कोलार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर गरीब महिला कृपा बाई ने थाना प्रभारी व संबंधित पुलिसकर्मियों को 600 रुपये का इनाम चेक स्वरूप भेंट किया. गुरुवार दोपहर DCP जोन-1 महोदय ने पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए 3000 रुपये का इनाम दिया. DCP ने महिला को भोपाल पुलिस की ओर से धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details