मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामाजिक संगठन ने रैली निकालकर लोगों को पॉलीथिन के बताए नुकसान - Madhya Pradesh News

राज्य सरकार प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में एक सामाजिक संगठन ने रैलियों और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए हैं.

पॉलीथिन को बैन कराने के लिए सामने आए सामाजिक संगठन

By

Published : Sep 27, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:03 PM IST

भोपाल। पॉलीथिन पर्यावरण के लिए कितनी नुकसानदेह है यह हम सब जानते हैं. राज्य सरकार भी मध्यप्रदेश को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है, ताकि लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल कम से कम कर सकें. वहीं पॉलीथिन की रोकथाम के लिए अब सामाजिक संगठनों ने भी बीड़ा उठाया है. सामाजिक संगठन रैलियों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पॉलीथिन के उपयोग को छोड़ने की सलाह दे रहे हैं.

पॉलीथिन को बैन कराने के लिए सामने आए सामाजिक संगठन

सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रैली में लोगों को पॉलीथिन के नुकसान बताए जा रहे हैं, वहीं इसके स्थान पर कपड़े के बैग के इस्तेमाल पर जोर भी दिया जा रहा है. सामाजिक सगठनों ने बताया कि अगर सभी पॉलीथिन का प्रयोग बंद कर देंगे, तो इससे पर्यावरण को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. पॉलीथिन की जगह ज्यादा से ज्यादा लोग कपड़े के बैग का उपयोग करें और अपने आसपास साफ-सफाई रखें, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी को प्रथम स्थान दिलाया जा सके.

Last Updated : Sep 27, 2019, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details