भोपाल।भोपाल जिले की 10 जिला पंचायत व 50 जनपद वार्डों और 222 ग्राम पंचायत में होगा 25 जून को मतदान होगा. जिले में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिला पंचायत के 10 वार्डों के अलावा जनपद पंचायत फंदा और जनपद पंचायत बैरसिया के 25-25 वार्ड के साथ ही फंदा की 96 ग्राम पंचायतों और बैरसिया जनपद पंचायत में 126 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा.
सामान्य और संवेदनशील मतदान केंद्र :जिले में फंदा जनपद पंचायत में 243 सामान्य, 15 संवेदनशील, 8 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं. जनपद पंचायत बैरसिया में 205 सामान्य, 91 संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं. इस प्रकार जिले में 575 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. फंदा और बैरसिया विकास खंडों को मिलाकर मतदान केंद्रों की कुल संख्या 575 है. इसके अतिरिक्त 115 मतदान केंद्र अतिरिक्त रूप से बनाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कुल 690 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. भोपाल जिले में पंचायत निर्वाचन के लिए स्थानीय निर्वाचन शाखा के पास 3000 बड़ी मतपेटियां उपलब्ध हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 2 मतपेटियों को उपलब्ध कराया गया है. 1600 बड़ी मतपेटी अतिरिक्त तौर पर उपलब्ध हैं.