मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Urban Body Election MP 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मतदान 27 को, नतीजे 30 सितंबर को, यहां देखें -कहां कहां होंगे चुनाव - नाम वापस लेने की तारीख 15सितम्बर

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. इन नगरीय निकायों में मतदान 27 सितम्बर को और मतगणना 30 सितम्बर को होगी. मतदान ईवीएम से होगा. संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है. Urban Body election MP, Voting in 46 urban bodies, Election 18 districts on 27September, Results on 30 September, See Where elections held

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 3, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 8:35 AM IST

भोपाल।राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 5 सितम्बर 2022 को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 सितम्बर दोपहर 3 बजे तक है. नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितम्बर को की जायेगी. अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर है. इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा.

सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान :मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा. मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से होगी. कुल मतदाता 8 लाख 42 हजार 515, कुल 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद में आम निर्वाचन होना है. इनमें से 6 नवगठित नगर परिषद हैं. कुल वार्डों की संख्या 814 और कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1212, कुल मतदाता 8 लाख 42 हजार 515 हैं. इनमें से 4 लाख 25 हजार 370 पुरुष, 4 लाख 17 हजार 79 महिला एवं 66 अन्य मतदाता हैं.

नगरीय निकाय चुनावः पहली बार पार्षदों को देना होगा खर्च का ब्यौरा, जनसंख्या के आधार पर तय हुई सीमा

यहां होना है चुनाव :जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवाँ, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना में निर्वाचन होगा. Urban Body election MP, Voting in 46 urban bodies, Election 18 districts on 27September, Results on 30 September, See Where elections held


Last Updated : Sep 3, 2022, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details