मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजभवन के गेट पर विजय शाह को रोकने पर सियासत, कांग्रेस का बयान- आदिवासी मंत्री का किया अपमान - विजय शाह को राजभवन के गेट पर रोका

भोपाल में नवनिर्वाचित राज्यपाल शपथ ग्रहण के दौरान वन मंत्री विजय शाह को राजभवन के गेट पर रोक लिया गया. इसका वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर आदिवासी मंत्री के अपमान का आरोप लगाया है.

राजभवन के गेट पर विजय शाह को रोकने पर सियासत
राजभवन के गेट पर विजय शाह को रोकने पर सियासत

By

Published : Jul 8, 2021, 8:11 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल के पदभार ग्रहण कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि वन मंत्री विजय शाह शपथ ग्रहण के लिए राजभवन पहुंचे थे. राजभवन के गेट पर विजय शाह अपनी कार से उतरे पुलिसकर्मियों से कुछ बात की और फिर कार में बैठकर अंदर चले गए. कांग्रेस का दावा है कि विजय शाह को राज्यपाल के पदभार ग्रहण में जाने से रोका गया.

नरेन्द्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर उठाए सवाल

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर आदिवासी मंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया है. नरेन्द्र सलूजा ने अपने ट्वीट में लिखा कि "आदिवासी वर्ग से ताल्लुक़ रखने वाले राज्यपाल महोदय के शपथ ग्रहण समारोह में शिवराज की पुलिस ने एक आदिवासी मंत्री का अपमान किया ? मंत्री विजय शाह की गाड़ी को रोक दिया गया,मंत्री को गाड़ी से उतार दिया गया,जद्दोजहद के बाद उन्हें जाने दिया गया? इसके दोषियों पर कार्यवाही होना चाहिये"

मंगूभाई छगनभाई पटेल ने ली गवर्नर पद की शपथ: शिवराज, कमलनाथ समेत कई गणमान्य रहे मौजूद

मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

नरेन्द्र सलूजा के इन आरोपों पर सरकार या वन मंत्री विजय शाह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि खबर है कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत राजभवन में कुछ ही लोगों को प्रवेश दिया गया था. गुरुवार को भोपाल में नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने राज्यपाल को शपथ दिलाई. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और कैबिनेट के अन्य मंत्री मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details