मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राकृतिक आपदा पर PM के टवीट को लेकर राजनीति तेज, विवाद के बाद सभी पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान - निशाना साधा

देशभर में आंधी-तूफान के साथ गिरी आकाशीय बिजली में करीब 41 लोगों की मौत पर ट्वीट करने के बाद पीएम मोदी विवादों में घिर गए हैं. दरअसल हादसे को लेकर पहले पीएम मोदी ने केवल गुजरात में हुई मौतों को लेकर अफसोस जताते हुए ट्वीट किया, जिस पर एमपी के सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 17, 2019, 1:21 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में तेज आंधी-तूफान के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने करीब 41 लोगों की जान ले ली. वहीं प्रदेश में प्राकृतिक आपदा को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. इस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने केवल गुजरात में हुई तबाही पर अफसोस जताते हुए टवीट किया था. जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा.


बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार सुबह हादसे पर दुख जताते हुए लिखा था कि 'गुजरात के कई हिस्सों में आंधी-बारिश और तूफान की वजह से हुए नुकसान से काफी आहत हूं. सभी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं'. इस टवीट के बाद विवाद शुरू हो गए.

कमलनाथ ने साधा निशाना


प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए लिखा कि 'आप सिर्फ गुजरात के नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. मध्यप्रदेश में भी बेमौसम बारिश और तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है, लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित हैं. भले ही यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है, लेकिन लोग यहां भी बसते हैं'

विवाद के तुरंत बाद पीएमओ की ओर से एक और टवीट जारी हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर समेत वे सभी राज्य जहां भी आंधी-तूफान की वजह से नुकसान हुआ था, उस पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया. साथ ही मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद देने का ऐलान किया. बता दें कि देशभर में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से करीब 41 लोगों की मौत हो गई है. वहीं मध्यप्रदेश में करीब 15 लोगों की जान चली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details