भोपाल।पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर लगातार विपक्ष का हमला झेल रही बीजेपी अब गैर भाजपा शासित राज्यों पर हमलावर है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी शासित राज्यों में घटे तेल की कीमतों को लेकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस के द्वारा घड़ियाली आंसू बहाये जाने की बात कही, साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल किया कि आखिर कांग्रेस शासित राज्यों में तेल की कीमत कब घटेगी. इधर कांग्रेस शासित पंजाब में सरकार ने लोगों को राहत दी है. यहां पेट्रोल की कीमत 10 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर कम हुई है.
कांग्रेस के आंसू घड़ियाली- शिवराज
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बीते कई दिनों से राजनीति भी तेज है. वहीं अब तेल की कीमतों पर सीएम शिवराज ने कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों पर शोर करती है, कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहाती है. श्रीमती सोनिया गांधी जी और राहुल बाबा बताएं कि अब केंद्र सरकार ने इनकी कीमतों में कमी की है और भाजपा शासित राज्यों में वैट और अतिरिक्त कर कम कर दिए गए हैं, तो कांग्रेस शासित राज्य यह निर्णय कब लेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री कीमत क्यों नहीं कम कर रहे, दाम क्यों नहीं घटा रहे. ऐसे तो जनता की समस्याओं का झूठा रोना रोते हैं, अब क्यों चुप बैठे हैं.
पंजाब सरकार ने दी राहत
बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस शासित प्रदेशों में तेल की कीमतें कम नहीं होने पर सवाल उठा रहे हैं. इसके बीच पंजाब के चन्नी सरकार ने जनता को राहत देते हुए तेल के दाम में भारी कटौती की है. कैबिनेट बैठक में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग पर मुहर लगा दी है. सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये और डीजल की कीमतों में 5 रुपये की कटौती की है. सरकार द्वारा जारी आदेश रविवार रात से लागू होंगे. सरकार का कहना है कि लाेगाें पर बढ़ते दबाव काे कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है.
कमलनाथ के पेट्रोल वाले ट्वीट पर कृषि मंत्री ने कांग्रेस की नीयत पर उठा दिया सवाल, नरोत्तम बोले- वोट की राजनीति नहीं करती भाजपा
तेल की कीमतों पर राजनीति तेज
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की, जिससे पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. केंद्र सरकार ने इसे दिवाली का तोहफा बताया था. वहीं इसके बाद बीजेपी शासित राज्यों ने तेल पर टैक्स घटाकर अपने राज्य की जनता को और राहत दी. साथ ही बीजेपी के नेता कांग्रेस पर तेल की कीमतों को लेकर हमलावर हो गये हैं. भाजपा नेता कांग्रेस शासित प्रदेशों में दाम नहीं घटने पर सवाल उठा रहे हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कमलनाथ को घेरा
ग्वालियर प्रवास पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (union agriculture minister narendra singh tomar) ने कहा कि केंद्र और भाजपा की राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए हैं. दुख इस बात का है जो लोग जनता की नुमाइंदगी के लिए चिल्लाते हैं, उनकी सरकारों ने कम नहीं किये हैं. कांग्रेस के लोग बनावटी रोल प्ले करते हैं. जनता अब समझ चुकी है.तोमर ने कहा कि जब केंद्र ने टैक्स कम कर दिया और भाजपा की राज्य सरकारों ने भी कम कर दिया और आप जनता के वकील हो और जनता की आवाज उठा रहे हो, तो आपकी सरकारों को भी कम करना चाहिए. कांग्रेस की भी तो राज्य सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि आप केंद्र सरकार को गाली भी दोगे और पैसा भी नहीं दोगे, तो ऐसी दोहरी जिंदगी कैसे चलेगी.
नरोत्तम ने किया पलटवार, कहा- वोटों की राजनीति नहीं करती भाजपा
कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल से टैक्स घटाना हमारी कार्यप्रणाली को बताता है. हमने इसके दाम चुनाव होने के बाद घटाए. इसे पहले भी घटाया जा सकता था. यह स्पष्ट है कि वोटों की राजनीति को ध्यान में रखकर बीजेपी काम नहीं करती, जबकि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ वोटों की राजनीति करती है.
कमलनाथ ने दाम कम होने पर उठाए थे सवाल
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (ex chief minister kamalnath) ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम घटाए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था कि प्रदेश में इन उपचुनावों में जनता ने बीजेपी को सबक तो सिखाया है, लेकिन थोड़ा कम. यदि यहां जनता अच्छा सबक सिखा देती तो प्रदेश में भी जनता को महंगाई से राहत वाले निर्णय देखने को मिलते. वहीं प्रदेश की शिवराज सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट और अतिरिक्त कर कम घटाया है. यह बढ़ोतरी के अनुपात में काफी कम है.