मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Satpura Bhawan Fire: धधक रही सतपुड़ा की 'सियासी' आग, दिग्विजय का शिवराज पर निशाना, अरुण यादव ने जताई साजिश की शंका - सतपुड़ा भवन पर राजनीति

राजधानी भोपाल में सोमवार को लगी सतपुड़ा भवन की आग तो बुझ गई, लेकिन सियासत की आग अभी तक धधक रही है. प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता लगातार शिवराज सरकार पर हमलावार है. दिग्विजय सिंह ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा तो वहीं अरुण यादव ने किसी साजिश की शंका जाहिर की है. (MP Chunav 2023)

MP Satpura Bhawan Fire
दिग्विजय सिंह और अरुण यादव

By

Published : Jun 14, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 7:11 PM IST

दिग्विजय का शिवराज पर निशाना

भोपाल। सतपुड़ा भवन में लगी आग भले ही कई घंटों मशक्कत के बाद बुझ गई हो, लेकिन सतपुड़ा की आग से निकली सियासत (Politics on Satpura Bhawan) की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. आग पर लगातार सियासत भी हो रही है और जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. एक और सरकार जांच कमेटी बनाकर इस पूरे मामले की तह तक जाने की बात कह रही है. वहीं दूसरी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और अरुण यादव ने इस पूरे मामले में बीजेपी सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है.

दिग्विजय सिंह का सरकार पर वार: दिग्विजय सिंह ने सवाल करते हुए पूछा है कि आखिर क्या कारण है कि चुनाव आते ही सरकारी कार्यालयों में आग लग जाती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं, तब तक कुछ चुने हुए दफ्तरों में ही क्यों आग लगती है. वहीं दिग्विजय सिंह ने सरकार द्वारा कराई जा रही जांच पर भी सवालिया निशान उठाए हैं (Digvijay Target Bjp Government). दिग्विजय सिंह का कहना है कि किस बात की जांच हो रही है. जब सब कुछ जलकर खाक हो चुका है, ऐसी जांच का क्या है. पिछली बार की जांच में क्या निकल कर आया, उनका क्या हुआ, यह भी तो सरकार बताए. दिग्विजय सिंह ने साढ़े 5 करोड़ की लागत से भोपाल नगर निगम द्वारा खरीदी हाइड्रोलिक मशीन पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा उसे खरीद तो लिया लेकिन वह चालू ही नहीं हुई.

बीजेपी पर भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी का आरोप: राज्यसभा सांसद ने बीजेपी सरकार पर कमीशन बाजी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उनका का कहना था कि मध्य प्रदेश में सरकार नहीं चल रही बल्कि सरकार धंधा कर रही है. भ्रष्टाचार की सारी हदें पार है और सारी फाइल दबा दी गई है. ऐसे में जितने भी घपले हुए हैं, उनकी हम जांच करवाएंगे. हम एक-एक कागज निकलवा कर रिकॉर्ड तैयार कराएंगे और जिसने घपले किये हैं, उसकी भी जांच होगी. अभी एमपी सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह पर भी जांच चल रही है. ऐसे ही मंत्रियों के भी जितने घपले होंगे, उसे हम पूरी तरह से उजागर करेंगे.

सतपुड़ा भवन की आग पर अरुण यादव का निशाना:इधर अरुण यादव ने भी सतपुड़ा भवन में लगी आग पर बीजेपी और उससे जुड़े अधिकारियों पर साजिश (Conspiracy in Satpura Bhawan) की शंका जताई है. अरुण यादव का कहना है कि उनके पास पूरी जानकारी है कि मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े बड़े अधिकारी इस आग की इस साजिश में लिप्त हैं. अरुण यादव ने कहा कि 12 जून को जबलपुर में प्रियंका गांधी कांग्रेस के बड़े सम्मेलन को संबोधित करती हैं और यहां भोपाल में सतपुड़ा भवन में आग (Satpura Bhawan Fire) लग जाती है. उन्होंने कहा कि इस आग में जो भी फाइल और दस्तावेज जले हैं, उसकी विभागवार जांच कराकर जनता के सामने पेश करें.

अरुण यादव ने जताई साजिश की शंका

यहां पढ़ें...

शिवराज की योजनाएं पर बोले दिग्विजय: इस दौरान दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह इतनी घोषणाएं करते हैं, पहले आप पता लगाइए क्या उतनी घोषणा पूरी हुई है. वहीं गंगा जमुना स्कूल पर कार्रवाई और कर्नाटक में ईडी के छापों पर कहा कि मैं हमेशा से खिलाफत करता रहा हूं. यह बुलडोजर किस नियम कानून के तहत चलाए जा रहे हैं, तो छापे पर उनका कहना है कि जांच करा लें, जितनी जांच करानी है. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर भरोसा दिलाया कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की भारी मतों से जीत मिलेगी.(MP Chunav 2023)

Last Updated : Jun 14, 2023, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details