भोपाल। मप्र में इन दिनों सांसद निधि खर्च करने को लेकर सियासत चल रही है. दरअसल प्रदेश के कुल 29 सांसदों में से बीजेपी के 28 सांसद हैं, लेकिन हर साल मिलने वाली ढाई करोड़ सांसद निधि में से प्रदेश के इकलौते कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने ही अपनी सांसद निधि शत-प्रतिशत खर्च की है और बीजेपी के 28 सांसदों ने ना के बराबर पैसे खर्च किए हैं.
इस मामले में बीजेपी का आरोप है कि, हमारे सांसद लगातार प्रदेश की एजेंसियों को सांसद निधि के प्रस्ताव भेज रहे हैं, लेकिन उनमें अड़ंगा लगाया जा रहा है और प्रदेश सरकार के इशारे पर उनके प्रस्ताव पास नहीं किए जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस इसे बहानेबाजी बता रही है
मध्यप्रदेश के 29 सांसदों द्वारा खर्च की गई सांसद निधि पर गौर करें, तो भाजपा के 28 सांसदों में से 23 लोकसभा सांसदों ने अपनी सांसद निधि में से एक रुपए भी खर्च नहीं किया है. पांच सांसदों ने अपनी सांसद निधि में से कुछ पैसे खर्च किए हैं, जबकि कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुलनाथ द्वारा खर्च की गई सांसद निधि बीजेपी के तमाम सांसदों द्वारा खर्च की गई निधि के बराबर है.