मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधीजी के चश्मे पर सियासत, मंत्री गोविंद सिंह ने कहा-गंदगी वाले स्थानों पर न हो आइकॉन के रुप में इस्तेमाल - सीएम कमलनाथ

सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने सीएम कमलनाथ को एक पत्र लिख राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आइकॉन चश्मे के गंदगी वाले स्थानों पर प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है.

गांधीजी के चश्मे

By

Published : Sep 24, 2019, 8:12 PM IST

भोपाल। सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने स्वच्छता अभियान के तहत महात्मा गांधी के चश्मे को शौचालय और गंदगी वाली जगहों पर लगाने का विरोध किया है. उन्होंने इस मामले में सीएम कमनलाथ को भी एक पत्र लिखा है. गोविंद सिंह का कहना है कि गांधीजी के चश्मे का इस तरह से इस्तेमाल कर बीजेपी उनका अपमान कर रही है.

मंत्री गोविंद सिंह

मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि बुद्धिजीवियों और वरिष्ठजन प्रतिनिधियों ने शिकायत की है कि डस्टबिन, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय, गंदगी वाले स्थानों पर महात्मा गांधी के चश्मे का प्रदर्शन करना महात्मा गांधी की गरिमा और सम्मान के खिलाफ है. मंत्री गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि गांधी जी के चश्मे का प्रदर्शन स्वच्छ सार्वजनिक स्थानों धार्मिक एवं शैक्षणिक स्थलों, ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहरों के आसपास और सरकारी कार्यालयों आदि में किया जाना ही सम्मानजनक होगा.

डॉ गोविंद सिंह द्वारा लिखा गया पत्र

दरअसल, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलने से रोकने के लिए गांधी जी के चश्मे की फोटो बनाई जाती है, ताकि लोग इन स्थानों पर गंदगी न फैलाएं इसके बाद भी लोग इस से बाज नहीं आते हैं. मंत्री गोविंद सिंह ने पत्र के माध्यम से सीएम से अपील की है महात्मा गांधी के चश्मे का उपयोग ऐसे स्थानों पर उपयोग न किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details