मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NRC और CAA के खिलाफ प्रदर्शन पर सियासत तेज, बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार - NRC और CAA

मध्यप्रदेश में NRC और CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सियासत तेज हो गई है. भोपाल में हो रहे प्रदर्शन पर बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

Congress reversed on BJP's charge
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार

By

Published : Dec 21, 2019, 4:42 PM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्यप्रदेश के 44 जिलों में धारा 144 लगी हुई है. खंडवा में गुरुवार को उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ. वहीं भोपाल में नमाज के बाद भारी संख्या में मुसलमानों ने विरोध जताया और असर ये हुआ कि भोपाल में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई. प्रदेश में बिगड़ रहे हालातों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार


कांग्रेस का कहना है कि प्रदर्शन में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. हमें एहतियात इसलिए रखनी पड़ रही है. क्योंकि कि कमलनाथ सरकार की माफिया के खिलाफ मुहिम से घबराकर बीजेपी से जुड़े माफिया इन प्रदर्शनों में घुसकर माहौल बिगाड़ रहे हैं. इस मामले में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि नागरिकता कानून का केवल एक वर्ग के लोग नहीं, बल्कि सभी वर्ग के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी के लोग उपद्रव करने की कोशिश करते हैं.


बता दें कि बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि नागरिकता संशोधन कानून मुसलमानों के खिलाफ है. जबकि ऐसा नहीं है. कानून किसी के खिलाफ नहीं है. वो जैन, बौद्ध, ईसाई और हिंदू के पक्ष का कानून है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details