भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट किया है कि 'मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे.' इस ट्वीट के बाद जमकर सियासत शुरू हो गई है. शिवराज सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जहां पुराने ट्वीट्स का हवाला देते हुए कांग्रेस का मजाक उड़ाया है. तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि सौदेबाजी और बोली लगाकर सरकार बनाने वाले किस मुंह से मजाक उड़ा रहे हैं. जनादेश अभी भी हमारे साथ है और हमारा संघर्ष जारी है. 2023 में कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.
कांग्रेस व बीजेपी के बीच जुबानी जंग कांग्रेस के ट्ववीट्स
दरअसल कांग्रेस अपने ट्विटर हैंडल से इस तरह के ट्वीट पहले भी कर चुकी है. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया था कि '15 अगस्त को मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ ही झंडा फहराएंगे.' फिर उप चुनाव के समय कांग्रेस ने ट्वीट किया था कि 'उपचुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक सीएम हाउस में होगी.' मध्य प्रदेश कांग्रेस के इन्हीं ट्विट्स का हवाला देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मजाक बनाया है.
'इसका भी वैसा ही हश्र होगा,जो पिछले ट्वीट का हुआ'
मप्र कांग्रेस के ट्वीट पर तंज कसते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस तो ऐसी ही ट्वीट करती रहती है. आज एक ट्वीट और कर दिया कि अगले मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे. कब बनेंगे...? कैसे बनेंगे...? कहां के बनेंगे...? यह वैसा ही ट्वीट है, जैसे कह दिया था कि अगले 15 अगस्त को झंडा कमलनाथ फहराएंगेय. यह वैसा ही ट्वीट है, जिसमें कह दिया था कि विधायक दल की अगली बैठक सीएम हाउस में होगी. जो हश्र पंद्रह अगस्त की घोषणा और विधायक दल की बैठक का हुआ है. वैसा ही इस ट्वीट का हश्र होने वाला है.
'सौदेबाजी कर सरकार गिराने वाले किस मुंह से बात करते हैं'
मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि किस मुंह से इस तरह की बात करते हैं. सौदेबाजी कर और बोली लगाकर सरकार बनाई है.जनादेश 5 साल का कमलनाथ सरकार को मिला था. कैसे बेंगलुरु में रिसोर्ट में विधायक और मंत्रियों को बंधक बनाकर सरकार बनाई. पूरे देश और प्रदेश ने देखा है.जनादेश आज भी हमारे पास है. हम वापस 2023 में साबित करेंगे. इसलिए सरकार चलने वाली नहीं है. जिस तरह से हमारा संघर्ष जारी है, निश्चित तौर पर कमलनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे और यह प्रदेश की जनता देखेगी. नरोत्तम मिश्रा जैसे बड़बोले नेताओं की बोलती बंद होगी.