मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह पर सियासत

राम मंदिर निर्माण के लिए राशि एकत्रित करने कांग्रेस ने जन जागरण अभियान शुरू किया है. भोपाल के खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ कांग्रेस ने अभियान की शुरुआत की है.

Politics on construction of Ram mandir
राम मंदिर निर्माण पर सियासत

By

Published : Jan 12, 2021, 4:40 PM IST

भोपाल।पहले राम मंदिर निर्माण के लिए लड़ी जा रही लड़ाई पर सियासत और अब मंदिर निर्माण के लिए धन अर्जन पर सियासत हो रही है. संघ और हिंदू संगठन के बाद अब कांग्रेस भी धन संग्रह कर रही है और हिंदी संगठनों के धन संग्रह के तरीके पर सवाल खड़े कर रही है.

राम मंदिर निर्माण पर सियासत

राजीव गांधी का सपना साकार

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा राजीव गांधी का सपना साकार हो रहा है. हम लोगों से अपील करेंगे कि चंदा देने की जगह राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे राशि डालें. लोगों को जागरूक करने कांग्रेस ने पर्चे छपवाए हैं.

राम मंदिर निर्माण के लिए राशि एकत्रित करने कांग्रेस ने जन जागरण अभियान शुरू किया है. भोपाल के खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ कांग्रेस ने अभियान की शुरुआत की है.

सीधे एकाउंट में दें सहयोग

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बीजेपी के सहित अन्य संगठनों द्वारा दी जा रही रसीदों का विरोध करते हुए सीधे अकाउंट में डालने की ही बात कही. पीसी शर्मा का कहना है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही मंदिर का गेट खुलवाया था, साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद मध्यप्रदेश मे भी कमलनाथ के बंगले पर हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details