मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर सियासत तेज, पीसी शर्मा बोले- बीजेपी के नेता भ्रम फैला रहे

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना अनूल्य योगदान देने वाले क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के पोते ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली और भोपाल में मूर्ति हटाए जाने को लेकर धरना देंगे. अब इस पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान सामने आया है.

Politics on Chandra Shekhar Azad statue
चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर सियासत तेज

By

Published : Nov 27, 2019, 2:21 PM IST

भोपाल। चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. उनके पोते ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली और भोपाल में मूर्ति हटाए जाने को लेकर धरना देंगे.

अब इस पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान सामने आया है, जिस पर विवाद और बढ़ सकता है. मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति वहीं लगेगी, जहां पर लगाई गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं. जो विवाद हो रहा है ये बीजेपी के अंदर की लड़ाई है. इस पूरे मामले पर भाजपा सिर्फ राजनीति कर रही है.

चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर सियासत तेज

न्यू मार्केट के पास चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति लगाई गई है और इसी जगह पर कुछ साल पहले चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति लगी हुई थी. जिसे ट्रैफिक को लेकर रोड की दूसरी तरफ शिफ्ट कर दिया था. इसी को लेकर विवाद गरमाया हुआ है कि आखिर चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति अगर ट्रैफिक के नाम पर हटाई गई थी, तो फिर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति वहां पर क्यों लगाई गई है. मूर्ति पर विवाद बढ़ने के बाद से ही अर्जुन सिंह की मूर्ति का अनावरण लगातार टलता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details