मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीर्थ दर्शन योजना पर तालाबंदी की सलाह पर गरमाई सियासत, शिवराज सिंह ने कसा तंज

सहकारिता मंत्री के तीर्थ दर्शन योजना बंद करने के सुझाव पर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल दागते हुए कहा कि कांग्रेस भावनात्मक संबंधों को नहीं समझेगी.

politics-intensified-on-minister-govind-singhs-statement-on-the-teerth-darshan-scheme-in-bhopal
बीजेपी की तीर्थ दर्शन योजना पर तालाबंदी

By

Published : Feb 15, 2020, 11:44 AM IST

भोपाल। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के पिछली सरकार की तीर्थ दर्शन योजना पर दिए बयान पर सियासत गरमा गई है, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार और मंत्री पर सवाल दागते हुए कहा कि कांग्रेस भावनात्मक संबंधों को नहीं समझेगी. तीर्थ दर्शन योजना उन बुजुर्गों के लिए है जो सक्षम नहीं हैं. बावजूद इसके सरकार इसे बंद करना चाहती है तो करे. वैसे भी सरकार अच्छे कामों को बंद ही कर रही है.

बीजेपी की तीर्थ दर्शन योजना पर तालाबंदी

प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को बंद कर देना चाहिए, इससे जो पैसे बचेंगे, उसका इस्तेमाल शिक्षा की बेहतरी के लिए किया जाना चाहिए, लोगों को मेहनत के पैसे से तीर्थ करने से ही फल मिलता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ये उनका व्यक्तिगत मत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details