मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेल रत्न से राजीव गांधी का नाम हटाने पर भड़की कांग्रेस बोली- मोदी स्टेडियम का नाम भी बदलो

राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी विधायकों ने इस फैसले का स्वागत किया है, जबकि कांग्रेस नेताओं ने इसका विरोध किया है.

खेल रत्न के नाम पर सियासत
खेल रत्न के नाम पर सियासत

By

Published : Aug 6, 2021, 5:48 PM IST

भोपाल/जबलपुर। राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड करने पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर नामों की सियासत करने का आरोप लगाया है. इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि अगर नाम बदलना ही है तो गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर धोनी या कपिल देव के नाम कर दिया जाए. हालांकि बीजेपी के नेता इसे स्वागत योग्य कदम बता रहे हैं.

कांग्रेस ने सिर्फ 3 लोगों के नाम पर अवॉर्ड के नाम रखे

कांग्रेस ने सिर्फ 3 लोगों के नाम पर अवॉर्ड के नाम रखे

बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पीएम मोदी के इस फैसला का समर्थन किया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हॉकी के जादूगर के नाम पर खेल के सर्वोच्च अवॉर्ड का नाम रखना गर्व की बात है. कांग्रेस नेताओं के विरोध करने पर बोलते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस तो सिर्फ एक परिवार के नाम पर ही हर जगह और हर अवॉर्ड का नाम रखती आ रही है. भारत में 3 लोगों के नाम पर ही सभी अवॉर्ड के नाम रखे गए हैं. रामेश्वर शर्मा ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस ने लाल बहादुर शास्त्री, झांसी की रानी के नाम पर कोई अवॉर्ड का नाम नहीं रखा.

राजीव गांधी लोगों के दिलों में बसे हैं

राजीव गांधी लोगों के दिलों में बसे हैं

इस मामले में कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधा है. भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सिर्फ नाम बदलने की ही राजनीति कर रही है. राजीव गांधी का नाम खेल अवार्ड से हटाने से कुछ नहीं होगा, वह तो लोगों के दिलों में बसे हैं. गांधी और नेहरू के नाम से दुनियाभर में स्थान और मार्ग के नाम है. ऐसे में नाम ही अगर बदलना है तो गुजरात में मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर कपिल देव या धोनी के नाम पर करें तो अच्छा होगा.

कांग्रेस को सिर्फ राजनीति करना है

Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, पीएम ने किया एलान

"कांग्रेस को सिर्फ राजनीति करना है"

जबलपुर पहुंचे प्रदेश सरकार के सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पीएम के इस फैसले पर खुशी जताई है. मंत्री सकलेचा ने केन्द्र के इस फैसले पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. सकलेचा ने कहा कांग्रेस की आपत्ति से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मेजर ध्यानचंद शानदार खिलाड़ी थे, उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है. कांग्रेस को सिर्फ राजनीति करना है.

जीतू पटवारी ने ट्वीट कर साधा निशाना

इधर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने भी ट्वीट कर केन्द्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं. जीतू पटवारी ने ट्वीट में लिखा कि " मेजर ध्यानचंद या फिर सरदार पटेल. इन्होंने मन, वचन और कर्म से राष्ट्रसेवा की, राष्ट्र के गौरव में अतुलनीय वृद्धि भी की! मसला इनके सम्मान का नहीं, समस्या. बीजेपी की बदनियति और श्रेय लूटने के निकृष्ट इरादों से है! PM की अगुवाई में पनप रही, यह संकीर्ण सोच घातक है!"

ABOUT THE AUTHOR

...view details