भोपाल/जबलपुर। राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड करने पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर नामों की सियासत करने का आरोप लगाया है. इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि अगर नाम बदलना ही है तो गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर धोनी या कपिल देव के नाम कर दिया जाए. हालांकि बीजेपी के नेता इसे स्वागत योग्य कदम बता रहे हैं.
कांग्रेस ने सिर्फ 3 लोगों के नाम पर अवॉर्ड के नाम रखे
बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पीएम मोदी के इस फैसला का समर्थन किया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हॉकी के जादूगर के नाम पर खेल के सर्वोच्च अवॉर्ड का नाम रखना गर्व की बात है. कांग्रेस नेताओं के विरोध करने पर बोलते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस तो सिर्फ एक परिवार के नाम पर ही हर जगह और हर अवॉर्ड का नाम रखती आ रही है. भारत में 3 लोगों के नाम पर ही सभी अवॉर्ड के नाम रखे गए हैं. रामेश्वर शर्मा ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस ने लाल बहादुर शास्त्री, झांसी की रानी के नाम पर कोई अवॉर्ड का नाम नहीं रखा.
राजीव गांधी लोगों के दिलों में बसे हैं
इस मामले में कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधा है. भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सिर्फ नाम बदलने की ही राजनीति कर रही है. राजीव गांधी का नाम खेल अवार्ड से हटाने से कुछ नहीं होगा, वह तो लोगों के दिलों में बसे हैं. गांधी और नेहरू के नाम से दुनियाभर में स्थान और मार्ग के नाम है. ऐसे में नाम ही अगर बदलना है तो गुजरात में मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर कपिल देव या धोनी के नाम पर करें तो अच्छा होगा.