भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष बनने की अटकलें तेज है, लेकिन कमलनाथ के दिल्ली जाने पर कई तरह के पेंच फंसे हुए है. कमलनाथ ने 2023 में एमपी में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि दिल्ली से आए बुलावे से उनका संकल्प डगमगा रहा है. ऐसे में खबर है कि कमलनाथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष बनने की बजाए सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार बन सकते हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक दिल्ली की राष्ट्रीय राजनीति में लंबे अनुभव के चलते कार्यकारी अध्यक्ष की अपेक्षा राजनीतिक सलाहकार बनना कमलनाथ के लिए ज्यादा उपयुक्त होगा.
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अजय बोकिल का कहना है कि भले ही इन दिनों सोनिया गांधी और कमलनाथ की मुलाकात के बाद उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाएं चल रही हो, लेकिन स्वास्थ्य और निजी कारणों से शायद ही कमलनाथ इस पद को स्वीकार करें. अजय बोकिल का मानना है कि अहमद पटेल के निधन के बाद सोनिया गांधी कमलनाथ को अपना राजनीतिक सलाहकार बना सकती है. यह काम ज्यादा जिम्मेदारी वाला भी है और इससे कमलनाथ के पास हाईकमान के नजदीक रहने का भी अवसर रहेगा.
कमलनाथ के जाने से बढ़ सकती है गुटबाजी
कमलनाथ के पास राष्ट्रीय राजनीति में काम करने का लंबा अनुभव है, इसके बाद भी कार्यकारी अध्यक्ष बनने के लिए कमलनाथ का तैयार होना मुश्किल है. राजनीतिक विश्लेषक अजय बोकिल का कहना है कि कमलनाथ के दिल्ली जाने से मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में नए सिरे से गुटबाजी सामने आएगी. पीसीसी चीफ को लेकर भी इन दिनों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच रस्साकशी की खबरें है.
इंदिरा के 'तीसरे बेटे' के हाथ कांग्रेस की कमान! अहमद पटेल के निधन के बाद अहम किरदार में कमलनाथ
नेता प्रतिपक्ष, पीसीसी चीफ के लिए नामों की चर्चा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों के बीच मप्र में अब पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष पद के लिए नेताओं की दावेदारी शुरू हो गई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए जहां वरिष्ठ विधायक डॉ.,गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. विजयलक्ष्मी साधो और बाला बच्चन के नाम की चर्चा है. वहीं पीसीसी चीफ के लिए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह के नाम के भी कयास लग रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ दोनों में ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की भूमिका भी अहम बताई जा रही है.