भोपाल। कोरोना वैक्सीन के लिए देशभर में राजनीति चरम पर है. बिहार में नीतिश कुमार के चुनावी बयान से शुरू हुई पॉलिटिक्स फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है. कभी इस राजनीति में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कूद पड़ते हैं तो कभी महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे. कभी ओडिशा से बयान आ जाता है, अब इस मामले में मोदी सरकार के मंत्री भी कूद पड़े हैं. सबकी जुगत बस एक है कि वैक्सीन के इस बड़े मुद्दे के सियासी फायदे को कैसे भुनाया जाए. वैक्सीन जब आएगी तब आएगी, लेकिन चुनाव में इसकी डोज अभी से सियासी दल और उनके बड़े-बड़े नेता लेने लगे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-
केंद्र की योजना से पहले राज्यों में होड़
केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी के बयान के बाद एक बार फिर से देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत गरमा गई है. पीएम मोदी के सिपहसालार सारंगी ने कहा कि पूरे देश के लिए बिहार जैसा वादा है, यानि देश के सभी नागरिकों को कोरोना की फ्री वैक्सीन की डोज दी जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं है, कि ये बयान अचानक आया हो. इसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी. बीजेपी ने बिहार में चुनावी वादा किया है, कि चुनाव जीते तो प्रदेश के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी.
पढ़ें पूरी खबर-बिहार में भाजपा का घोषणा पत्र जारी, कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त देने का वादा
इसके बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी दबाव में आ गई. एमपी में 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं और यहां सरकार बचाने की भारी जद्दोजहद है. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद फ्रंटफुट पर आए, और उन्होने ताबड़तोड़ घोषणा कर दी, कि मध्य प्रदेश भी कोरोना की वैक्सीन लोगों को फ्री दी जाएगी.
पढ़ें पूरी खबर-सीएम शिवराज सिंह का बड़ा एलान,कहा- गरीबों को फ्री में दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन
सीएम शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा, और कहा कि, 'झूठ की परिकाष्ठा है कि कोरोना वैक्सीन नहीं बनी है और शिवराज मुफ्त में बांटने की बात कह रहे हैं.' कमलनाथ ने यह भी कहा कि, 'शिवराज सिंह सिर्फ झूठ बोलते हैं. उनकी कलाकारी की कोई हद नहीं है. अभी कोरोना वैक्सीन बनी भी नहीं. उसका कोई नामोनिशान भी नहीं है और वह मुफ्त में बांटने की बात कह रहे हैं.
पढे़ं पूरी खबर-कोरोना वैक्सीन बनी नहीं और शिवराज मुफ्त में बांट रहे हैं: कमलनाथ
सीएम शिवराज की घोषणा के बाद में विवाद होने पर उन्होने यू-टर्न लेते हुए कहा कि प्रदेश के जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके लिए प्रदेश सरकार फ्री में टीके का इंतजाम करेगी.
'वैक्सीन पॉलिटिक्स' पर विपक्ष हमलावर
विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में हंगामा हो रहा है कि क्या चुनाव वाले राज्यों में ही फ्री वैक्सीन मिलेगी,ऐसा करके राजनीतिक पार्टी बाकी राज्यों से भेदभाव नहीं कर रही हैं. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने तो यहां तक कह दिया कि क्या अन्य राज्य पाकिस्तान और बांग्लादेश में हैं. क्या उन्हे वैक्सीन फ्री में नहीं मिलेगी ?
ये भी पढ़ें-बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन पर घिरी बीजेपी, कांग्रेस बोली- आपदा को अवसर में बदलने से नहीं चूक रहे
मोदी सरकार के मंत्री सारंगी का ये बयान भी एक चुनावी मीटिंग के बाद ही आया है. केंद्र सरकार ने अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है. ओडिशा के बालासोर में 3 नवंबर को उपचुनाव है. सारंगी मीटिंग लेने वहां गए थे. लगे हाथ उन्होंने मीडिया में बयान जारी कर दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के सभी लोगों को वैक्सीन फ्री उपलब्ध करवाने का एलान कर चुके हैं. हर आदमी के वैक्सिनेशन पर करीब 500 रुपए का खर्च आएगा. दरअसल ओडिशा के फूड सप्लाई एंड कंज्यूमर वेलफेयर मिनिस्टर आरपी स्वैन ने इस मामले में सारंगी से इस पर सफाई मांगी थी कि बिहार में फ्री वैक्सीन के वादे के बाद ओडिशा को लेकर भाजपा का क्या स्टैंड है?