भोपाल।भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष के एक बयान ने राजनीति मे भूचाल ला दिया है. जिसके चलते एक ओर जहां बीजेपी से कुछ बोलते नहीं बन रहा है, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि, बीजेपी किसी को भी टिकट देती, हार सुनिश्चित थी. वीडी शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू ने कहा था कि, विधानसभा में हार टिकट के गलत तरीके से किए गए वितरण के चलते हुई है.
अपनी ही पार्टी के फैसले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी - Spokesperson Rajneesh Aggarwal
भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष के एक बयान से राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. एक ओर जहां बीजेपी से कुछ बोलते नहीं बन रहा है, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि, बीजेपी किसी को भी टिकट देती हार सुनिश्चित थी.
![अपनी ही पार्टी के फैसले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी Politics heated up by the statement of BJP state president](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6225251-thumbnail-3x2-img.jpg)
शर्मा के इस बयान का बीजेपी ना तो समर्थन कर पा रही है और न ही विरोध, बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल कहते हैं कि, विधानसभा चुनाव हार के कई कारण हो सकते हैं. जिसकी पार्टी समीक्षा कर रही है. इनमें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बताए गए कारण भी हो सकते हैं. भाजपा ने उनको दुरुस्त करने का काम किया, इसीलिए लोकसभा में 29 में से 28 सीटें जीत कर आए हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सोभा ओझा का कहना है कि, प्रदेश की जनता 15 साल के माफिया और गुंडाराज से तंग आ गई थी. जिसके चलते बीजेपी किसी को भी टिकट देती हार सुनिश्चित थी.