भोपाल। कमलनाथ सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश में निवेश के लिए पहली बार इंदौर में मैग्नीफिसेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस मैग्नीफिसेंट समिट को लेकर सियासत का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा का आरोप है कि सिर्फ 8 महीने में प्रदेश के हालात बिगड़ गए है.
मैग्नीफिसेंट समिट को लेकर सियासत, बीजेपी बोली जब सड़कें,बिजली नहीं तो कैसे आएंगे उद्योग, कांग्रेस ने कहा- हम जो कहते हैं वो करते हैं - भोपाल न्यूज
मध्यप्रदेश में निवेश के लिए पहली बार इंदौर में मैग्नीफिसेंट समिट को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासत का दौर शुरू हो गया है.
बीजेपी के प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय का कहना है कि 15 सालों में भाजपा के शासनकाल में मध्यप्रदेश में लगातार निवेश बढ़ा और अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर रही. मध्यप्रदेश देश के सबसे तेज प्रगति करने वाले राज्यों में शुमार हुआ है. अब कमलनाथ सरकार की जिम्मेदारी है कि विकास की रफ्तार को कायम रखें. लेकिन प्रदेश में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है, बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसलिए प्रदेश का विकास बाधित हुआ है. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी निभाने की जगह भाजपा पर आरोप लगाने की कोशिश की जा रही है. कमलनाथ एक परिपक्व राजनेता हैं, उन्हें जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए. बयानबाजी की जगह निवेश बढ़ाने की बात करना चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस ने कर्जमाफी की बात की थी तब भी भाजपा के नेता यही कहते थे कि कैसे कर्ज माफी होगी. लेकिन कांग्रेस अभी तक 20 लाख किसानों का कर्जमाफ कर चुकी है. भाजपा का कहना था कि उनके समय में अमेरिका से अच्छी सड़कें है लेकिन 8 महीने के अंदर सड़कों की पोल खुल गई है. जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के पास इच्छाशक्ति है, विकास का रोडमैप है और संपर्कों का खजाना है. जिसके बल पर भारत के उद्योगपति मध्यप्रदेश की धरती पर उद्योग लगाने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं. कांग्रेस ने आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने की बात कही है. जितेंद्र मिश्रा ने आगे कहा कि भाजपा जो नौकरशाहों के जाल में फंस गई थी, कांग्रेस ने उससे हटकर निवेश बढ़ाने की बात की है.