भोपाल। पवई विधायक प्रहलाद लोधी को अवैध खनन के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने प्रहलाद लोधी की सदस्यता को निरस्त कर दिया है. इस फैसले के बाद बीजेपी नेता प्रहलाद लोधी के बचाव में आगे आए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे राजनीति विद्वेष से लिया गया फैसला करार दिया है.
राजनीतिक विद्वेष की भावना से खत्म की गई बीजेपी विधायक की सदस्यता- शिवराज सिंह चौहान - bhopal news
पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे राजनीतिक विद्वेष की भावना से लिया गया फैसला करार दिया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देगी.
बीजेपी विधायक की सदस्यता खत्म होने पर राजनीति शुरु
शिवराज का कहना है कि यह निर्णय किसी एक पार्टी को राजनीतिक फायदा पहुंचाने के लिए लिया गया है. उन्होंने मामले में उच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटाने की बात कही है. पूर्व सीएम ने प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता खत्म करने के फैसले को अनुचित बताया है. झाबुआ चुनाव के बाद बीजेपी के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है.
Last Updated : Nov 2, 2019, 11:16 PM IST